• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अगले 200 दिन जिंदगी में काफी अहम : मनप्रीत, रानी

Next 200 days are very important in life: Manpreet, Rani - Sports News in Hindi

नई दिल्ली| टोक्यो ओलम्पिक खेलों में 200 दिनों का समय बाकी है। ऐसे में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के कप्तान-मनप्रीत सिंह और रानी ने कहा कि यह समय काफी अहम है। दोनों ने कहा है कि खिलाड़ियों को बाहरी तत्वों से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। टोक्यो ओलम्पिक बीते साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को एक साल तक के लिए टाल दिया गया था। अब यह खेल इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जाएंगे।

मनप्रीत ने कहा, "पिछले साल से सबसे बड़ी सीख यह रही कि आप बाहरी तत्वों से अपने लक्ष्य को प्रभावित नहीं होने दें। कई तरह की अनिश्चित्ताएं होंगी लेकिन हमें सिर्फ उस बारे में चिंता करनी है जो हमारे हाथ में है और यह सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए मेहनत करना। ओलम्पिक खेलों के लिए कई सारी चुनौतियां आएंगी और हमें मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार रहना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि अगले 200 दिन हर खिलाड़ी को 100 फीसदी अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, "अगर हम अपनी भारतीय टीम को टोक्यों में अच्छा करते हुए देखना चाहते हैं तो अगले 200 दिन काफी अहम होने वाले हैं। हमें ट्रेनिंग में हर किसी को अपना 100 फीसदी देना होगा और टूर्नामेंट में भी।"

रानी ने भी मनप्रीत की बात को माना और कहा कि अगले कुछ महीने खिलाड़ियों के लिए हर लिहाज से अहम होने वाले हैं।

उन्होंने कहा, "पिछले राष्ट्रीय शिविर में, जो चार महीने चला था, हमने उस स्तर पर पहुंचने में काफी मेहनत की थी जिस पर हम थे। अगले कुछ महीनों में हमारा ध्यान सभी जगह और ज्यादा सुधार करने का होगा। हमारे टूर्नामेंट्स हमें बताएंगे कि हम कहां हैं और हमें कहां सुधार करने की जरूरत है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Next 200 days are very important in life: Manpreet, Rani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: next, 200 days, very important, life, manpreet, rani, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved