प्यूककोहे (न्यूजीलैंड)। न्यूजीलैंड की महिला हॉकी टीम ने स्टेसी मिकेल्सन के हैट्रिक और अपने मजबूत डिफेंस के दम पर भारत को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में करारी शिकस्त दी। मंगलवार को रोजा बिच पार्क में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8-2 से मात दी। इससे पहले, रविवार को खेले गए पहले मैच में भी मेजबान टीम ने भारत को 4-1 से हराया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच की शुरुआत के तीसरे ही मिनट में सामंथा हैरीसन ने फील्ड गोल दाग कर न्यूजीलैंड का खाता खोला। छठे मिनट में स्ट्राइकर रानी रामपाल ने भारत के लिए गोल दागकर स्कोर बराबर करने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह कोशिश असफल रही। दूसरे क्वार्टर में भी मेजबान टीम का ही दबदबा रहा।
21वें और 30वें मिनट में स्टेसी ने दो गोल दागकर न्यूजीलैंड को भारत पर 3-0 की बढ़त दी। तीसरे क्वार्टर में अवसर पाकर लिलीमा मिंज ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते ही स्कोर 1-3 किया, लेकिन दो मिनट बाद ही स्टेसी ने तीसरा गोल दागने के साथ ही अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर मेहमान टीम के खिलाफ 4-1 से मजबूत किया।
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
भारत ने 86 रनों से जीता दूसरा टी-20, नीतीश रेड्डी बने 'मैन ऑफ द मैच
जयपुर के पुलकित प्रजापत एवं जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप ने दिखाया जिम्नास्टिक का जलवा
Daily Horoscope