नई दिल्ली| भारतीय महिला हॉकी टीम चार मैचों की सीरीज के लिए मंगलवार को जर्मनी दौरे पर रवाना हो गई। भारतीय टीम हाल में अर्जेटीना दौरे से लौटी थी, जहां उसने सात मैच खेले थे। 18 सदस्यीय टीम के साथ सात सहायक स्टाफ भी जर्मनी दौरे पर जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी दौरे पर अपना पहला मैच 27 फरवरी को खेलेगी। इसके बाद दूसरा मैच 28 फरवरी को और फिर एक दिन के ब्रेक के बाद तीसरा मैच दो मार्च को खेला जाएगा। दौरे का चौथा और अंतिम मैच चार मार्च को खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : सविता (उपकप्तान), रजनी एतिमारपु
डिफेंडर्स : दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, उदिता, निशा
मिडफील्डर्स : निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखरामबाम, सलिमा टेटे, नवजोत कौर
फॉरवडर्स : रानी (कप्तान), लालरेमसियामी, नवनीत कौर, राजविन्दर कौर, शर्मिला देवी।
-- आईएएनएस
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope