एंटवर्प। यूरोप दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम और बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम के बीच खेला गया मैच 2-2 से ड्रा रहा। रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और पहले 40 सेकेंड में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया, लेकिन वह इसे गोल में नहीं बदल सकी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेल्जियम की टीम ने बेहतरीन पलटवार किया और अगले छह मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। भारतीय गोलकीपर सविता ने हालांकि उनके प्रयासों को नाकाम कर दिया। पहला क्वार्टर गोलरहित रहा।
दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम ने गेंद अधीकतर समय अपने पास रखी और इसी वजह से वह मैच का पहला गोल करने में सफल रही। 19वें मिनट में स्टान ब्रानिस्की ने अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। भारत ने जल्द ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस बार भी वह असफल रही।
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
भारत ने 86 रनों से जीता दूसरा टी-20, नीतीश रेड्डी बने 'मैन ऑफ द मैच
जयपुर के पुलकित प्रजापत एवं जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप ने दिखाया जिम्नास्टिक का जलवा
Daily Horoscope