भारतीय टीम का अटैक सुधर रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम
डिफेंस अच्छा कर रही थी लेकिन काउंटर अटैक नहीं कर पा रही थी। इस पर रानी
ने कहा, ऐसा नहीं है कि हम डिफेंड ही करते हैं। हमारे पास जब भी गेंद होती
है, तो इसमें हमें अपने संयोजन को बनाए रखते हुए अधिक से अधिक अवसर बनाने
होते हैं। ऐसी ही कई चीजों को हमें ध्यान रखना होता है और एशियाई खेलों में
हम अपनी काउंटर अटैक की क्षमता को जरूर दर्शाऐंगे। ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह
एशियाई खेलों में सबसे
बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में रानी ने कहा, हम किसी भी टीम को अलग
मानकर नहीं चल रहे हैं। हमें केवल अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना है, ताकि हर
मैच में हम कमियों को सुधार सकें। जो भी टीम हमारे साथ खेल रही है उसके
खिलाफ हमें अपना स्तर बनाए रखने की जरूरत है। एशियाई खेलों के लिए पूल-बी
में शामिल भारतीय टीम पहला मैच इंडोनेशिया के खिलाफ 19 अगस्त को खेलेगी।
इसके बाद वो 21 तारीख को कजाकिस्तान, 25 को कोरिया और 27 को थाईलैंड का
सामना करेगी।
बल्लेबाजों में परेरा की लंबी छलांग, गेंदबाजों में कमिंस बने नं.1
कतर ओपन फाइनल में उलटफेर की शिकार हुईं सिमोना हालेप
स्पेनिश लीग : मेसी का गोल, बार्सिलोना ने दी वालाडोलिड को मात
Daily Horoscope