भोपाल। कप्तान रानी रामपाल की बदौलत भारत ने रविवार को बेलारूस के खिलाफ पांच हॉकी टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में जीत हासिल कर 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने इस मैच में बेलारूस को 3-1 से मात दी। बेलारूस की ओर से 24वें मिनट में एकमात्र गोल रेता बातुरा ने किया। इसके बाद रानी ने 35वें मिनट में भारत का खाता खोला और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। [ इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इसके कुछ मिनट बाद ही कप्तान रानी ने 39वें मिनट में दूसरा गोल दागकर टीम को बेलारूस पर 2-1 से बढ़त दिला दी। भारतीय हॉकी खिलाड़ी दीपिका ने 42वें मिनट में तीसरा गोल दागकर टीम को की बढ़त को 3-1 कर दिया, जो विजयी स्कोर साबित हुआ। भारत ने इससे पहले पहले मैच में बेलारूस को 5-1 और दूसरे मैच में 2-1 से मात दी थी।
इस साल अप्रैल में भारतीय टीम को हॉकी वल्र्ड लीग (एचड्ब्ल्यूएल) राउंड-2 में हिस्सा लेना है, जिसका आयोजन कनाडा में होगा। इससे पहले भारत इस टूर्नामेंट की तैयारी हेतु बेलारूस के खिलाफ यह श्रृंखला खेल रहा है।
(IANS)
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले जिम्बाब्वे रवाना
Daily Horoscope