• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

‘मानसिक दृढ़ता को फिर से पाने के लिए काम कर रही है टीम’

बेंगलुरू। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप-कप्तान चिंग्लेसाना सिंह ने खुलासा किया है कि टीम मनोवैज्ञानिक सत्र में हिस्सा ले रही है। चिंग्लेसाना ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में खराब प्रदर्शन के कारण कमजोर हुई मानसिक दृढ़ता को फिर से पाने के लिए काम कर रही है।

बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में जारी प्रशिक्षण शिविर में एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी हेतु टीम के खिलाडिय़ों के बीच मैदान पर होने वाले संपर्क, बॉल पजेशन, डिफेंस, काउंटर नियंत्रण और पेनल्टी कॉर्नर पर डिफेंस पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है और भारतीय टीम नए मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है।

ऐसे में टीम भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप की तैयारी भी कर रही है। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सामना अर्र्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेजबान नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से होगा। उप-कप्तान चिंग्लेसाना सिंह ने कहा कि भारतीय टीम राष्ट्रमंडल खेलों में दिए गए खराब प्रदर्शन के प्रभाव से बाहर निकल गई है।

इस शिविर में मुख्य ध्यान टीम के मैदान पर होने वाले आपसी संपर्क और स्वर्ण पदक के लिए तैयारी पर दिया जा रहा है। चिंग्लेसाना ने कहा कि ऐसे मौके पर मनोवैज्ञानिक सत्र बहुत महत्वपूर्ण हैं। मुख्य कोच ने 20 अंक का एक एजेंडा तैयार किया है, जो प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र से पहले पढ़ती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian hockey team vice captain Chinglensana Singh says, we are working on mental toughness
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian hockey team vice captain chinglensana singh, mental toughness, sports authority of india, sai, chinglensana singh, rani rampal, spain, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved