• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

रानी रामपाल ने यह बताए न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के कारण

टीम के नए कोच मरेन के मार्गदर्शन के बारे में रानी ने कहा, हमारे नए कोच बहुत अच्छे हैं। हालांकि, उन्हें हमारे साथ अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। उन्होंने इतने कम समय में टीम के खेल में कई सुधार किए हैं और अभी वह कई चीजों पर भी काम कर रहे हैं। कोच हमें अच्छी चीजें सिखा रहे हैं और काफी लंबे समय बाद हमें ऐसा कोच मिला है। इसलिए, हमारी भी कोशिश है कि हम उनके द्वारा सिखाई जा रही चीजों को जल्द से जल्द अपनाएं, ताकि हमारे प्रदर्शन के बारे में अच्छे बदलाव आ सकें।

पिछले कोच नील हॉगुड और मरेन की तुलना पर रानी ने कहा, नए कोच हमें अटैकिंग हॉकी के बारे में सिखाते हैं। वे हमें यह भी कहते हैं कि हमें मैन टु मैन मार्किंग पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा वे हर खिलाड़ी के निजी प्रदर्शन पर भी ध्यान देते हैं और हर खिलाड़ी को बताते हैं कि उसे कहां सुधार करना चाहिए। दोनों कोचों के सिखाने में बहुत अंतर है। वल्र्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल के बारे में रानी ने कहा, हम आगे तक की नहीं सोच रहे हैं। हमारा लक्ष्य मैच दर मैच आगे बढऩे का है और इसलिए, हम एक समय पर एक मैच को लक्ष्य बनाकर चलेंगे।

हम यह नहीं सोच रहे हैं कि हमें इस टीम को हराना है या उस टीम को हराना है। हालांकि, हमे अपने पहले मैच में यह जरूर देखेंगे कि हम प्रतिस्पर्धी टीम को किस प्रकार हरा सकते हैं। वल्र्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल के लिए टीम के बदलाव के बारे में पूछा जाने पर कोच मरेन ने कहा, हम 33 खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित कर रहे हैं और इन्हीं में से हम जोहांसबर्ग में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन करेंगे। जोहांसबर्ग में आठ जुलाई से शुरू हो रहे वल्र्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम की पहली भिड़ंत आठ जुलाई को रूस से होगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पूल-बी में चिली, अमेरिका, रूस और अर्जेटीना के साथ रखा गया है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

यह भी पढ़े

Web Title-Indian hockey team captain Rani Rampal tells the reasons of defeat against New Zealand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian hockey team, captain rani rampal, reasons of defeat, new zealand, world hockey league, kiwi team, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved