लुसाने (स्विट्जरलैंड)। ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के मैच विश्व के 194 देशों में प्रसारित किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सोमवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 2014 में हुए पिछले संस्करण की तुलना में इसके प्रसारण में 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एफआईएच ने कहा कि 30 प्रसारणकर्ताओं द्वारा इस टूर्नामेंट के मैचों का प्रसारण किया जाएगा, जो चार साल पहले हुए इस टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ताओं की संख्या से दोगुना अधिक है। जिन क्षेत्रों में मीडिया अधिकार काम नहीं कर रहे हैं, वे एफआईएच यूट्यूब चैनल के जरिए इसके मैच देख सकते हैं। इस मौके पर एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल ने कहा कि यह हमारी क्षमता और लक्ष्य है कि हम हॉकी के प्रति लोगों का आकर्षण बनाए रखें।
हॉकी मैचों के प्रसारण वाले देशों की संख्या में हुए इजाफे से इस खेल के प्रशंसकों की संख्या भी बढ़ेगी। यह हॉकी के खेल को और भी बड़े स्तर पर ले जाएगा। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हॉकी विश्व कप का आयोजन होगा। 28 नवंबर से ग्रुप स्तर के मैच खेले जाएंगे और 16 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का समापन होगा।
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
रियल कबड्डी सीजन 3 का धमाकेदार आरंभ : शुरुआत का खेल सिंह सूरमा और चंबल पाइरेट्स ने जीता
Daily Horoscope