भुवनेश्वर | गत चैंपियन बेल्जियम की टीम हॉकी विश्व कप में हिस्सा लेने शुक्रवार को ओडिशा पहुंच गयी। बेल्जियम ने चार साल पहले कलिंगा स्टेडियम में विश्व कप जीता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीजू पटनायक इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर प्रशंसक भारी संख्या में विश्व की नंबर दो टीम से खेल के बड़े सितारों का स्वागत करने के लिए जमा थे।
बेल्जियम को पूल बी में जर्मनी, जापान और कोरिया के साथ रखा गया है। वह अपने अभियान की शुरूआत भुवनेश्वर में 14 जनवरी को कोरिया के खिलाफ मुकाबले से करेगा।
यदि बेल्जियम की टीम अपना खिताब बरकरार रखने में कामयाब रहती है तो वह पाकिस्तान (1978, 1982), जर्मनी (2002, 2006) और ऑस्ट्रेलिया (2010, 2014) के बाद लगातार दो खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन जायेगी।(आईएएनएस)
विश्व में पहली बार क्रिकेट फॉर फिजिकली चैलेंज्ड पाइथियन गेम्स के चार्टर में हुआ शामिल
भारत में ऑनलाइन खेलों की बढ़ती लोकप्रियता: डिजिटल गेमिंग क्रांति की खोज
मधवाल के ओवर में लगे तीन छक्कों पर गिल ने कहा, 'शायद यही मेरा दिन था'
Daily Horoscope