भुवनेश्वर। ओडिशा में आयोजित होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप-2018 के लिए मेजबान भारत को पूल-सी में कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम के साथ शामिल किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने बुधवार को हॉकी विश्व कप के लिए टीमों के समूहों की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में पूल चरण के मुकाबले 28 नवम्बर से नौ दिसम्बर तक खेले जाएंगे। ऐसे में हर दिन कलिंगा स्टेडियम में दो मैच खेले जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहला मैच शाम पांच बजे और दूसरा मैच सात बजे खेला जाएगा। पूल चरण में भारत की पहली भिड़ंत 28 नवम्बर को वल्र्ड नम्बर-15 दक्षिण अफ्रीका से होगी। इसके बाद, भारत का सामना दो नवम्बर को वल्र्ड नम्बर-3 और रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता बेल्जियम से, आठ दिसम्बर को वल्र्ड नंबर-11 कनाडा से होगा। हॉकी विश्व कप के सारे मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस स्टेडियम की अभी मरम्मत जारी है, जो टूर्नामेंट के आयोजन से पहले पूरी हो जाएगी। इस स्टेडियम में एक समय पर कुल 16,000 दर्शक बैठ सकेंगे। इसके अलावा, इस टूर्नामेंट के लिए पूल-ए में वल्र्ड नम्बर-2 अर्जेटीना, वल्र्ड नम्बर-9 न्यूजीलैंड, वल्र्ड नम्बर-8 स्पेन और वल्र्ड नम्बर-18 फ्रांस को शामिल किया गया है।
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope