नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल ने कहा कि वर्ष 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में हॉकी के टर्फ पर पानी का उपयोग नहीं होगा। थिएरी ने राजधानी दिल्ली में शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एफआईएच पानी की बर्बादी होते हुए नहीं देख सकता और इसीलिए इसके लिए एक नई प्रणाली पर काम किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थिएरी ने कहा, हम पानी की इस प्रकार बर्बादी नहीं कर सकते और इसके लिए हमें स्थायी योजना बनाने की जरूरत है। इस क्रम में सबसे बड़ा कदम यह उठाया जा रहा है कि 2024 पेरिस ओलम्पिक खेलों में हॉकी टर्फ की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए पानी का उपयोग नहीं किया जाएगा। थिएरी ने कहा कि हमारे पास वैश्विक रूप से टर्फ के लिए आपूर्तिकर्ता हैं, जिनके साथ मिलकर हम पानी के बिना टर्फ की गुणवत्ता को बरकरार रखने पर काम करेंगे। पानी के न होने के कारण आपके चोटिल होने का खतरा कम होगा।
इसके अलावा, थिएरी ने कहा कि एफआईएच ने हॉकी समुदाय को और भी मजबूत करने के लिए और इस खेल के प्रचार हेतु एफआईएच डॉट लाइव की लॉन्चिंग की घोषणा की है। थिएरी ने कहा कि इसे कोचों, खिलाडिय़ों और उनके परिवारों तथा प्रशंसकों को एक साथ एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके पीछे सबसे अहम लक्ष्य यह है कि आप इसमें हॉकी का कोई भी मैच देख पाएंगे और इसके उपयोगकर्ता हॉकी के खेल से जुड़ा वीडियो भी साझा कर सकते हैं।
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope