नई दिल्ली। रांची रेज ने मंगलवार को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पांचवें संस्करण में मेजबान दिल्ली वेवराइडर्स को 6-2 से मात दी। शिवाजी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हार के बाद भी दिल्ली की टीम लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हुई है। रांची को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आठ से ज्यादा गोल अंतर से जीत की जरूरत थी। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई और दिल्ली को सेमीफाइनल का टिकट मिला। [# मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इस मैच से पहले दिल्ली के 23 अंक थे और रांची के 18 अंक थे। रांची के लिए मनप्रीत सिंह ने दो और इमरान खान ने एक गोल किया। वहीं दिल्ली के लिए जस्टिन रीड रोज ने गोल दागा। इस जीत के बाद रांची (-1 के गोल अंतर) के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे रही। इस जीत के बाद हालांकि रांची ने किसी तरह अपने आपको सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है।
पाटीदार ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली : दिनेश कार्तिक
आईपीएल क्वालीफायर 2: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
आरसीबी के लिए मौका मिलने पर रजत पाटीदार ने अपनी शादी टाल दी थी
Daily Horoscope