• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

खिलाडियों की व्यक्तिगत गलतियों में सुधार की जरूरत : कोच मरेन

नई दिल्ली। इस साल भारतीय महिला हॉकी टीम के नए कोच बने नीदरलैंड्स के पूर्व खिलाड़ी शुअर्ड मरेन का कहना है कि टीम की खिलाडिय़ों द्वारा व्यक्तिगत रूप से की गई गलतियों में सुधार की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम के प्रदर्शन को लेकर आईएएनएस के साथ की गई चर्चा में मरेन ने कई पहलुओं पर प्रकाश डाला।

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की। टीम से कहां गलती हुई? इस बारे में मरेन ने कहा, यह इस चीज पर आधारित है कि आपने इस सीरीज को कैसे देखा है? मैंने न्यूजीलैंड जैसी उच्च स्तरीय टीम के खिलाफ भारतीय टीम के प्रदर्शन पर ध्यान दिया है। हमारी हर गलती ने उन्हें गोल करने का मौका दिया और यहीं हमें सुधार करना है। उल्लेखनीय है कि मरेन को इस साल फरवरी में हॉकी इंडिया (एचआई) द्वारा नील हॉगुड के स्थान पर महिला हॉकी टीम का नया कोच नियुक्त किया गया।

इस दौरान एक बयान में मरेन ने कहा था कि कभी-कभी महिला खिलाड़ी मैदान पर उतरने से पहले ही मैच हार जाते हैं। इस बारे में विस्तार से पूछे जाने पर मरेन ने कहा, मेरे कहने का मतलब यह था कि खिलाड़ी कभी-कभी अपने प्रतिद्वंद्वियों को खुद से अधिक मजबूत मान लेते हैं। कुछ मैचों में हमारे ऐसे अनुभव रहे हैं। अगर हम इस सोच को खत्म कर दें, तो खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास और भी बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Coach Sjoerd Marijne talks about indian women hockey team against new zealand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: coach sjoerd marijne, indian women hockey team, new zealand, hockey india, hi, neil hagood, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved