बेंगलुरू। पिछले सप्ताह भारतीय खेल प्राधिकरण में हुई ट्रायल्स के बाद हॉकी इंडिया ने शनिवार को जूनियर पुरुष हॉकी टीम के लिए लगाए जाने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाडिय़ों का चयन किया है। इस शिविर में 1.1.1999 के बाद जन्मे खिलाडिय़ों को ही जगह मिली है। सातवीं जूनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2017 के 24 मई को खत्म होने के बाद एचआई ने 53 खिलाडिय़ों का चयन किया था जिनका साई में पांच सप्ताह तक शिविर चला। इसी शिविर के दौरान एचआई के हाई परफॉर्मेंस कोच डेविड जॉन के मार्गदर्शन में ट्रायल्स का आयोजन किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस शिविर में ओडिशा, स्टीव प्लांट स्पोट्स बोर्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, गंगापुर-ओडिशा, साई, पंजाब एंड सिंध बैंक, मणिपुर, मध्य प्रदेश, सर्विस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड और बिहार के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जॉन ने एचआई द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘इस शिविर के लिए हमारा मुख्य पैमाना खिलाडिय़ों की उम्र थी। जो खिलाड़ी 1.1.1999 के बाद जन्मे हैं उन्हें ही कोर ग्रुप में जगह मिली है। यह 2020 में होने वाले जूनियर विश्व कप की कट ऑफ उम्र है।’’
शिविर में चयन किए गए खिलाडिय़ों की सूची :
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
मांजरेकर ने कोहली की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope