कोंगो ने घाना को दिया झटका
ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
अकरा। अगले साल होने वाले फीफा
विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले में कोंगो ने घाना की उम्मीदों को बड़ा
झटका दिया है। कोंगो ने घाना को ड्रॉ पर रोकते हुए उसकी फीफा विश्व कप में
लगातार चौथी बार प्रवेश करने की उम्मीदों को हल्का कर दिया है। घाना के
दूसरे सबसे बड़े शहर कुमासी के बाबा यारा स्पोट्र्स स्टेडियम में दोनों
टीमों के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। कोंगो के लिए बिफोयुमा थिएवी
ने 18वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
दूसरे
हाफ में मिडफील्डर थॉमस पार्टे ने मैच खत्म होने के पांच मिनट पहले ही गोल
करते हुए घाना को मैच में बराबरी पर ला दिया। इस मैच से पहले यूगांडा ने
मिस्त्र को 1-0 से हरा दिया था जिसके कारण घाना की टीम विश्व कप में
क्वालीफाई करने के करीब आ गई थी। शुक्रवार को खेले गए मैच में ड्रॉ के बाद
घाना की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पहले स्थान पर यूगांडा और मिस्त्र
हैं। चार दिन बाद कोंगो की टीम घाना से उलट मुकाबले में ब्राजाविले में
खेलेगी।
लागोस में एक अन्य मुकाबले में नाइजीरिया ने कैमरून को 4-0
से हरा दिया। इस जीत के साथ नाइजीरिया की टीम ग्रुप-बी में शीर्ष पर पहुंच
गई है। उसके खाते में नौ अंक हैं जबकि कैमरून की टीम के तीन मैचों से
सिर्फ दो अंक हैं। अकवा इबोम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नाइजीरिया के
लिए ओडियोन इग्हालो, मिकेल ओबी, विक्टर मोसेस और केलेची इहेनाचो ने गोल
किए।
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग का रंगारंग समापन : इण्डियन हॉकी लीग के पुरुष वर्ग में राजस्थान रॉयल्स तथा महिला वर्ग में दिल्ली डेयर डेविल्स बनी चैंपियन
Is Mega Casino World Legal in India?
आईसीसी प्रमुख जय शाह ने ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक आयोजन समिति की सीईओ से मुलाकात की
Daily Horoscope