दोहा (कतर) । स्ट्राइकर क्रिस्टियन पुलिसिच के एक गोल की मदद से यूएसए ने ईरान को 1-0 से पछाड़ दिया, जिस कारण ईरान को यह मैच गंवाना पड़ा। वहीं, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेल्स को 3-0 से हरा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को अल थुमामा स्टेडियम में चेल्सी के स्ट्राइकर ने मैच का एकमात्र गोल 38वें मिनट में किया। पुलिसिच का एकमात्र गोल यूएसए को अंतिम-16 में ले गया, जहां उनका सामना शनिवार को नीदरलैंड से होगा।
अमेरिका ने आठ वर्षों में पहली बार विश्व कप में वापसी की है। टीम ने अबतक तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में जीत और दो मैच ड्रॉ रहे। वहीं, टीम के पास अभी पांच अंक हैं।
वहीं, ईरान को इंग्लैंड ने 6-2 से हराया था, लेकिन वेल्स को ईरान ने 2-0 से हराया था। वेल्स पर 2-0 की जीत के साथ टीम के पास तीन अक हैं। ग्रुप में टीम ने अभी तक 3 मैच खेले, जिसमें उसने एक मैच में जीत और दो मैच ड्रॉ खेले। टीम को 64 साल बाद विश्वकप में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वह जगह बनाने में कामयाब नहीं रही।
वेल्स पर 3-0 की जीत के बाद इंग्लैंड ग्रुप में शीर्ष पर रहा और नॉकआउट चरण में ग्रुप ए उपविजेता अफ्रीकी कप चैंपियंस सेनेगल से भिड़ेगा।
--आईएएनएस
शुभमन गिल, सिराज जनवरी 2023 के लिए 'मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित
स्मृति मंधाना टॉप तीन में बरकरार; दीप्ति शर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर
सानिया मिर्जा अबु धाबी ओपन के पहले दौर में बाहर
Daily Horoscope