लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेलने वाले इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर वेन रूनी ने यह क्लब छोड़ दिया है। वे अपने पहले क्लब एवर्टन में लौट आए। 32 साल के रूनी ने एवर्टन से दो साल का अनुबंध कर लिया है। रूनी का एवर्टन से यह करार बेल्जियम के रोमेलु लुकाकु का मैनचेस्टर से करार होने के एक दिन बाद हुआ है। मैनचेस्टर ने लुकाकु से 75 मिलियन डॉलर (लगभग 4 अरब 84 करोड़ रुपए) का अनुबंध किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभी रूनी के करार की राशि का खुलासा नहीं हुआ है। रूनी ने कहा कि 13 साल पहले मैं ट्रॉफी जीतने के लिए यूनाइटेड के साथ गया था और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं क्लब के इतिहास में सबसे सफल कार्यकाल का हिस्सा था। रूनी मैनचेस्टर के लिए 13 खिताब जीत चुके हैं। रूनी ने कहा कि घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है।
चीन के झांग झिझेन ने फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचकर रचा इतिहास
पांचवां आईपीएल खिताब जीतने के बाद धोनी ने अगले सीजन में वापसी का इशारा किया,यहां पढ़े
गौरी श्योराण ने 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल टीम ईवेंट में जीता गोल्ड मेडल
Daily Horoscope