दोहा | वेल्स ने अमेरिका के साथ अपना विश्व कप मुकाबला सोमवार को दोहा से 20 किलोमीटर दूर अल रयान में अहमद बिन अली स्टेडियम में 1-1 से ड्रा खेला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमेरिकियों ने मैच में वेल्स पर लगातार दबाव बनाये रखा और टिमोथी वीह ने 36वें मिनट में गोल कर डाला। वेल्स ने दूसरे हाफ में वापसी करने की कोशिश की।
मैच में खिलाड़ियों के बीच कई फाउल देखने को मिले। मैच रेफरी अब्दुलरहमान अल-जासिम ने छह येलो कार्ड दिखाए।
वेल्स के स्टार खिलाड़ी गैरेथ बेल ने 82वें मिनट में मिली पेनल्टी पर टीम के लिए बराबरी का गोल दाग दिया।
वेल्स 64 साल के लम्बे अंतराल के बाद विश्व कप में खेल रहा था।
--आईएएनएस
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope