डैन्स्क (पोलैंड)| स्पेनिश क्लब विलारियल ने बुधवार देर रात यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट के आधार पर इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को हराकर पहली बार यूरोपा लीग खिताब अपने नाम किया। निर्धारित समय तक दोनो टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं हो सका। शूटआउट में हालांकि विलारियल ने 11-10 से जीत हासिल की। विलारियल ने अपने 98 साल के इतिहास में पहली बार कोई बड़ा यूरोपीय खिताब जीता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्धारित समय में विलारियल के लिए गेरार्ड मोरीनो ने 29वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को आगे कर दिया था लेकिन एडिसन कावानी ने 55वें मिनट में यह गोल उतार दिया।
इसके बाद रोमांचक शूटआउट हुआ, जिसमें विलारियल ने बाजी मारी। शूटआउट में युनाइटेड के गोलकीपर डेविड गिया एक आसान स्पॉट किक मिस कर गए और इस तरह उनकी टीम का चार साल से चला आ रहा ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं हो सका।
विलारियल सातवां ऐसा क्लब है, जिसने सीजन में बिना कोई मैच गंवाए या तो यूईएएफ कप या फिर यूईएफए यूरोपा लीग का खिताब अपने नाम किया है।
--आईएएनएस
IPL 2025 : 'रनों की बरसात' इतने खिलाड़ियों ने लगाई हॉफ सेंचुरी, इसमें 8 भारतीय, 7 विदेशी
आईपीएल 2025: 'ऋषभ पंत के गेंदबाजों की होगी अग्निपरीक्षा', हैदराबाद और लखनऊ के बीच महामुकाबला
गत चैंपियन मीनाक्षी और अनामिका 8वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में
Daily Horoscope