नई दिल्ली। लिंडा कोम की हैट्रिक की बदौलत भारत की अंडर-16 महिला फुटबॉल टीम ने मंगोलिया के उलान बतोर में जारी एएफसी अंडर-16 वुमेंस क्वालीफायर टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 6-1 से करारी शिकस्त दी। लिंडा के अलावा शिल्की देवी ने दो और सुनिता मुंडा ने एक गोल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, भूटान में पिछले महीने सैफ अंडर-15 का खिताब जीतने के बाद इन खिलाडिय़ों का लक्ष्य एएफसी वुमेंस चैम्पियनशिप के अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई करना है। भारत ने मैच की शुरुआत से दमदार प्रदर्शन किया और 23वें मिनट में सुनिता ने गोल करके भारत को बढ़त दिलाई।
35वें मिनट में शिल्की ने दूसरा गोल किया और इसके बाद लिंडा ने गोल दागते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद, शिल्की (50वें मिनट) और लिंडा (73वें और 86वें मिनट) ने तीन और गोल करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope