कोट्टायम (केरल)। केरल क्रिकेट संघ (केसीए) की शनिवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक नवंबर को होने वाला वनडे मैच राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में ही होगा। केसीए के अधिकारियों ने बैठक में सर्वसम्मित से यह फैसला लिया। केसीए के सचिव जयेश जॉर्ज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बैठक में तिरुवनंतपुरम में ही मैच के आयोजन का फैसला लिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जॉर्ज ने कहा कि बैठक में इस पर सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है और अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि मैच तिरुवनंतपुरम में ही होगा। पिछले सप्ताह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राजधानी के ग्रीनफील्ड स्टेडियम को मैच के आयोजन की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन केसीए ने इस मैच को कोच्चि स्थानांतरित कर दिया था।
मैच को कोच्चि स्थानांतरित किए जाने के फैसले का कई लोगों ने विरोध किया था जिसमें अतंर्राष्ट्रीय स्तर के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी, लोकसभा सांसद शशि थरुर जैसे लोग शामिल थे। यह विरोध इसलिए था क्योंकि कोच्चि का मैदान फुटबॉल की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरला ब्लास्टर्स का घरेलू मैदान है।
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
भारत ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहला थॉमस कप जीता
साइमंड्स की मौत पर क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
Daily Horoscope