दोहा । ब्राजील के महान खिलाड़ी काफू कतर में फीफा विश्व कप के दौरान माहौल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दो बार के विश्व कप विजेता काफू लगातार तीन फाइनल खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। काफू ने मेजबान देश की भरपूर सराहना की है।
काफू ने कहा, "यह शानदार है, जबरदस्त माहौल है। मैचों के दौरान माहौल और फीफा प्रशंसक उत्सव बेहतरीन हैं। मैं यहां की प्रगति को वर्षों से देख रहा हूं। मुझे विश्वास है कि टूर्नामेंट जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, चीजें और रोमांचक होती चली जाएंगी।"
उन्होंने कहा, "मैं पिछले कई वर्षों में कई प्रशंसक उत्सवों में गया हूं और मैं ऐसे उत्सव के लिए कतर को बधाई देना चाहता हूं।"
सोमवार को ब्राजील ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से पराजित किया और विश्व के नॉक आउट चरण में पहुंच गया। पांच बार के चैंपियन ब्राजील के साथ नॉक आउट दौर में फ्ऱांस भी जुड़ गया है।
ब्राजील अपना आखिरी ग्रुप मैच तीन दिसम्बर को कैमरून के खिलाफ खेलेगा।
--आईएएनएस
श्रीलंका महिला टी20 विश्व कप में काफी आगे जाएगा : चमारी अथापथ्थु
गोल्फ : पेबल बीच प्रो-एएम में अर्जुन अटवाल 130वें स्थान पर
जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने प्रतिबंधित पदार्थ लेने पर डोपिंग मामले के समाधान की घोषणा की
Daily Horoscope