स्वानसी (वेल्स)। स्वानसी सिटी फुटबॉल क्लब ने एफए कप के पांचवे दौर के मुकाबले में शेफील्ड वेन्सडे को 2-0 से हराते हुए वर्ष 1964 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों टीमों के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा था जिसके कारण दोनों टीमों के बीच रिप्ले मुकाबला खेला गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मैच में दोनों टीमों ने शुरुआत से अच्छा खेल दिखाया लेकिन पहले हाफ में काई गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में स्वानसी की टीम गोल के मौकों को भुनाने में कामयाब रही। मैच के 55वें मिनट में जॉर्डन आयू ने गोल दाग कर मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद, वेन्सडे ने वापसी की कोशिशें तेज कर दी लेकिन 80वें मिनट में नेथन डायर ने गोल करके मेहमान टीम की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope