ताल्लिन (एस्टोनिया)। अतिरिक्त समय में किए गए दो गोल के दम पर एटलेटिको मेड्रिड ने सुपर कप मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड को 4-2 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात को खेले गए इस मैच में एटलेटिको के लिए अतिरिक्त समय में साउल और कोके ने किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डिएगो कोस्टा ने पहले ही मिनट में गोल दागने के साथ एटलेटिको का खाता खोल दिया। इसके बाद, 27वें मिनट में करीम बेंजेमा के गोल ने रियल को एटलेटिको के खिलाफ 1-1 से बराबरी पर खड़ा किया। दूसरे हाफ में भी तय समय की समाप्ति तक दोनों क्लबों ने एक-एक गोल और करते हुए 2-2 से बराबरी कर ली।
एटलेटिको के लिए 79वें मिनट में कोस्टा ने और रियल के लिए 63वें मिनट में सर्गियो रामोस ने पेनल्टी किक पर गोल किया। दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें एटलेटिको ने बाजी मारते हुए 98वें मिनट में साउल और 104वें मिनट में कोके के गोल के साथ जीत हासिल की।
कोपा सुदामेरिकाना : टेमुको से हारकर भी अंतिम-16 में लोरेंजो
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope