बार्सिलोना। फीफा में प्रतिबंध के खिलाफ अपील जीतकर मैदान पर वापसी करते हुए लियोनेल मेसी ने अपने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए ला लीगा के मैच में दो गोल दागे और विलारियल पर 4-1 से जीत दर्ज की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात कैम्प नाउ स्टेडियम में खेले गए इस मैच के साथ ही मेसी ने इस सीजन में अपने 50 गोल भी पूरे कर लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच के पहले हाफ में ही ब्राजीलियन स्टार स्ट्राइकर नेमार ने गोल दागकर बार्सिलोना का खाता खोला। उन्होंने 21वें मिनट में यह गोल किया। इसकी प्रतिक्रिया में 32वें मिनट में सेड्रिक बकाम्बु ने विलारियल के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
पहले हाफ की समाप्ति के अंतिम मिनट में मेसी ने इस सीजन का अपना 50वां गोल किया और बार्सिलोना को विलारियल पर 2-1 से बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने विलारियल को गोल का मौका न देते हुए दो और गोल दागे और 4-1 से जीत हासिल की। टीम के लिए ये दो गोल लुइस सुआरेज (69वें मिनट) और मेसी (82वें मिनट) ने किए।
EPL से बाहर हुए मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर ब्रावो
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
मेसी, अल्बा चोटिल; पहले हाफ में मैदान छोड़ा
Daily Horoscope