इबार (स्पेन)। स्पेनिश लीग के 12वें दौर में इबार ने रियल बेतिस को 5-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एस्तादियो मुनिसिपल डे इपुरुआ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इबार के खाते में पहला गोल बेतिस की गलती के कारण जुड़ा। बेतिस के खिलाड़ी जोर्डी अमात की ओर से छठे मिनट में अपनी ही टीम के पाले में दागे गए गोल की गलती का फायदा एइबर को हुआ और उसने 1-0 से बढ़त हासिल की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद, 30वें मिनट में गोंजालो एस्कालांते की ओर से किए गए गोल के दम पर इबार ने 2-0 की बढ़त हासिल की। दूसरे हाफ में, चाल्र्स (56वें मिनट) ने पेनल्टी पर मिले गोल के अवसर में सफलता हासिल कर इबार को 3-0 से आगे किया। चाल्र्स ने 71वें मिनट में एक बार फिर गोल किया। एनरीक की ओर से 80वें मिनट में किए गए गोल के साथ ही इबार ने बेतिस को 5-0 से मात दी।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope