• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

स्पेनिश लीग : लियोनेल मेसी के गोल के बावजूद नहीं जीता बार्सिलोना

लंदन। आर्सेनल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के आठवें दौर के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां फुल्हम को 5-1 से पराजित किया। मुख्य कोच युनाई एमरी के मार्गदर्शन में लंदन स्थिन क्लब की इस सीजन सभी टूर्नामेंट में यह लागातार आठवीं जीत है। अप्रेल 2015 के बाद से आर्सेनल का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। आर्सेनल ने पूरे मैच के दौरान मेजबान टीम पर दबाव बनाए रखा।

29वें मिनट में मेहमान टीम के लिए पहला गोल फ्रांस के स्ट्राइकर एलेक्जेंडर लाकाजेट ने दागा। फुल्हम की टीम पहला हाफ समाप्त होने से पहले वापसी करने में कामयबा रही। मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल 44वें मिनट में जर्मनी के साथ फीफा विश्व कप का खिताब जीत चुके फॉरवर्ड खिलाड़ी आंद्रे शूर्ले ने किया। दूसरे हाफ में आर्सेनल ने मैच को एकतरफा कर दिया। 49वें मिनट में लाकोजेट ने मैच का अपना दूसरा गोल किया।

मिडफील्डर एरोन रैमसे ने भी मेहमान टीम के अटैक में अपना योगदान दिया और 67वें मिनट में गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया। फॉरवर्ड खिलाड़ी ने पियरे-एमेरिक आउबामयांग ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 79वें मिनट एवं इंजरी टाइम (91वें मिनट) में गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इस बड़ी जीत के बाद आर्सेनल तालिका में 18 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

यह भी पढ़े

Web Title-Spanish League : Barcelona lose despite Lionel Messi goal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: spanish league, barcelona, lionel messi, goal, english premier league, arsenal, fulham, arsenal vs fulham, epl, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved