मेड्रिड। स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के दो गोल की बदौलत बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने रियल मेड्रिड के खिलाफ स्पेनिश लीग में खेले गए रोमांचक मैच में 3-2 से जीत दर्ज की। इसके साथ मेसी ने बार्सिलोना के लिए अपने 500 गोल पूरे किए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सैंटियागो बर्नब्यू स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस मैच में बार्सिलोना के साथ उसके महत्वपूर्ण अनुभवी खिलाड़ी नेमार शामिल नहीं थे।
मैच की शुरुआत के बाद कासेमीरो ने 28वें मिनट में रियल के लिए गोल दागा। इसकी प्रतिक्रिया में मेसी ने 33वें मिनट में गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर किया। इसके बाद दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। 73वें मिनट में इवान राकिटिक ने गोल दागकर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई। 85वें मिनट में जेम्स रोड्रिगुएज ने गोल कर एक बार फिर स्कोर 2-2 से बराबर किया। मेसी (92वें मिनट) ने इंजरी टाइम में एक बार फिर आगे बढक़र गोल किया और जीत बार्सिलोना के खाते में डाल दी।
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
मेसी, अल्बा चोटिल; पहले हाफ में मैदान छोड़ा
Daily Horoscope