सेविला। अर्जेंटीना के करिश्माई फॉरवर्ड लियोनेल मेसी की दमदार हैट्रिक की बदौलत एफसी बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग के 28वें दौर के मुकाबले में रियल बेतिस को 4-1 से करारी शिकस्त दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद तालिका में शीर्ष पर मौजूद बार्सिलोना ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। उसके कुल 66 अंक हैं जबकि दूसरे पायदान पर काबिज एटलेटिको डी मेड्रिड के 56 अंक हैं। बेतिस 39 अंकों के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बार्सिलोना के लिए मैच की शुरुआत दमदार रही। 17वें मिनट में मेहमान टीम को फ्री-किक मिली जिसे मेसी ने गोल में बदलने में काई गलती नहीं की। मैच में एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि बेतिस मुकाबला जीत सकती है। मेहमान टीम ने गेंद पर नियंत्रण बनाते हुए अपना स्वाभाविक खेल खेला। मेसी ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में मैच का अपना दूसरा गोल दागा। दूसरा हाफ भी बार्सिलोना के नाम रहा और मेजबान टीम केवल एक गोल ही कर पाई।
स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने 63वें मिनट में बार्सिलोना के लिए अपने करियर का 128वां गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। लोरेन मोरोन ने मेजबान टीम के लिए एकमात्र गोल 82वें मिनट में दागा। मेसी टीम की जीत सुनिश्चित करने के बाद भी नहीं रुके। उन्होंने 85वें मिनट में गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की।
प्रीमियर लीग : फुल्हम को हराकर शीर्ष पर पहुंची लिवरपूल
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope