मेड्रिड। स्पेनिश लीग के 25वें दौर के मुकाबले में बार्सिलोना ने लियोनेल मेसी और लुईस सुआरेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गिरोना को 6-1 से मात दी। शनिवार को मिली इस जीत के बाद बार्सिलोना अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद एथलेटिको मेड्रिड से 10 अंक आगे हो गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि, बार्सिलोना के लिए मैच की शुरुआत खराब रही और तीसरे मिनट में पोर्तू ने गोल करके मेजबान टीम गिरोना को 1-0 की बढ़त दिला दी। गिरोना की यह बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही और लुईस सुआरेज ने 5वें मिनट में गोल दाग करे स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद, पहले हाफ में बार्सिलोना ने दमदार खेल दिखाया। लियोनल मेसी ने 30वें एवं 36वें मिनट और सुआरेज ने 44वें मिनट में गोल कर मेहमान टीम को 4-1 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में भी बार्सिलोना ने शानदार खेल जारी रखा और फिलिप कॉटिन्हो ने 66वें मिनट में टीम का पांचवा गोल दागा। सुआरेज ने भी 76वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी की और 6-1 से बार्सिलोना की जीत सुनिश्चित की।
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
Daily Horoscope