मेड्रिड। लुइस सुआरेज और पालिन्हो की ओर से दागे गए दो-दो गोल के दम पर एफसी बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में खेले गए मैच में डिपोर्टिवो ला कोरुना के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार रात खेले गए एक अन्य मैच में एटलेटिको मेड्रिड ने एलावेस को 1-0 से हराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले हाफ के 29वें मिनट में स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी से मिले पास को सुआरेज ने गोल में तब्दील कर बार्सिलोना का खाता खोला। इसके बाद 41वें मिनट में पॉलिन्हो की ओर से दागे गए गोल के दम पर क्लब ने 2-0 की बढ़त हासिल की। सुआरेज ने दूसरे हाफ की शुरुआत के दूसरे ही मिनट में गोल कर बार्सिलोना को 3-0 से आगे किया।
पॉलिन्हो ने 75वें मिनट में गोल कर स्पेनिश क्लब को 4-0 से जीत दिलाई। लीग में खेले गए एक अन्य मैच में दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा। इसके बाद, 74वें मिनट में फर्नादो टोरेस ने गोल कर एटलेटिको को एलावेस के खिलाफ 1-0 से जीत दिलाई।
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
रियल कबड्डी सीजन 3 का धमाकेदार आरंभ : शुरुआत का खेल सिंह सूरमा और चंबल पाइरेट्स ने जीता
उज्बेकिस्तान से भिड़ंत के साथ भारतीय पुरुष हॉकी अभियान की शुरुआत, लेकिन फोकस स्वर्ण पर बरकरार
Daily Horoscope