विटोरिया (स्पेन)। केविन गेमीरो के पेनल्टी किक पर किए गए गोल के दम पर स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको मेड्रिड क्लब ने एलावेस को 1-0 से मात दी। एटलेटिको और एलावेस के लिए दो खिलाडिय़ों ने स्पेनिश लीग में पदार्पण किया। एटलेटिको की ओर से अर्जंेटीना के गोलकीपर एक्सेल वार्नर और एलावेस की ओर से स्पेन के गोलकीपर एंटेनियो सिवेरा ने इस लीग में पदार्पण किया। पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद दूसरे हाफ में कई कोशिशों के फलस्वरूप 78वें मिनट में केविन ने पेनल्टी किक पर गोल कर एटलेटिको को जीत दिलाई। इस जीत के बाद भी एटलेटिको क्लब स्पेनिश लीग अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, वहीं एलावेस 13वें स्थान पर है। उधर, वेलेंसिया में मेजबान टीम और एइबर के बीच खेला गया मैच बिना गोल के ड्रॉ रहा। इस कारण एइबर क्लब को अगले सीजन के लिए यूईएफए चैम्पियंस लीग में प्रवेश करने में कोई सहायता नहीं मिली।
दोनों टीमों ने काफी कोशिश की, लेकिन किसी को भी मैच के अंत तक सफलता नहीं मिली और ऐसे में वेलेंसिया और एइबर दोनों के बीच मैच गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वेलेंसिया 67 अंकों के साथ चौथे और एइबर क्लब 44 अंकों के साथ 12वें स्थान पर है। स्पेनिश लीग अंक तालिका में शीर्ष-4 पर रहने वाले क्लब चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्तर के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं और शीर्ष-6 पर रहने वाले क्लब यूरोपा लीग ग्रुप स्तर के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।
एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
एशियन गेम्स : रोइंग में भारत के नाम दो सिल्वर और तीन कांस्य
Daily Horoscope