विगो (स्पेन)। आल्वेस फुटबॉल क्लब के खिलाफ स्पेनिश लीग के नौवें दौर के मुकाबले में 0-1 से हार झेलने के साथ ही सेल्टा विगो का 2018-19 सीजन में एक भी घरेलू मुकाबला न हारने का रिकॉर्ड टूट गया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस जीत के साथ ही आल्वेस लीग की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आल्वेस के 17 अंक हैं लेकिन उसके और सेविला, बार्सिलोना, एटलेटिको मेड्रिड, रियल मेड्रिड एवं एस्पेनयॉल के बीच तीन या उससे कम अंकों का ही अंतर है। दूसरी ओर, पिछले छह मैचों में एक भी मैच न जीतने वाली सेल्टा की टीम तालिका में 10 अंकों के साथ 10वें पायदान पर काबिज है।
मेजबान टीम ने मैच के शुरुआत से ही गेंद पर नियंत्रण बनाकर अटैक करने पर भरोसा दिखाया लेकिन वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए। मैच का एकमात्र गोल 58वें मिनट में आल्वेस के लिए टॉमस पीन ने दागा।
जर्मन लीग : फ्रैंकफर्ट ने डुसेलडोर्फ को दी करारी मात
जेएंडके को 52 रनों से हरा चंडीगढ़ ने जीता पहला मैच
बैडमिंटन में सिहोरपाई स्कूल विजेता और बाल स्कूल ज्वालामुखी रहा उप विजेता
एशियन गेम्स 2023 : घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता गोल्ड
Daily Horoscope