सेविला। स्पेन ने सोमवार रात यहां खेले गए यूरो 2020 मुकाबले में 90 मिनट तक मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। हालांकि इसके बाद भी वह गोल दागने में विफल रहा और उसे स्वीडन के हाथों गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश टीम ने मैच में करीब 80 प्रतिशत बॉल पजेशन अपने पास रखा और इस दौरान उन्होंने 17 शॉट टारगेट पर लिए।लेकिन इसके बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मैच में 18 वर्षीय स्पेनिश मिडफील्डर पेद्री भी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने उतरे और साथ ही वह टूर्नामेंट में खेलने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
(आईएएनएस)
रोहित के बाद हार्दिक करेंगे मुंबई इंडियंस का नेतृत्व !
कोलंबिया ने वेनेजुएला को फ्रेंडली मैच में 1-0 से रौंदा
मैच प्रीव्यू : जीत की पटरी पर सवार डीएफसी का सामना अब श्रीनिधि डेक्कन के साथ
Daily Horoscope