रोम। पूर्व विश्व चैंपियन स्पेन ने इटली को उनके घर में 2-1 से हराकर यूएफा नेशन्स लीग के फाइनल में जगह बना ली है। इटली लगातार 37 मुकाबलों से अविजित रही थी लेकिन स्पेन ने उसका विजय रथ थाम दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले, स्पेन की ओर से फेरान टोम्स ने 17वें मिनट में गोल कर स्पेन को शुरूआती बढ़त दिलाई। इस बीच, स्पेन की ओर से टोम्स ने दूसरा हॉफ खत्म होने से कुछ समय पहले एक और गोल दाग कर स्पेन की बढ़त को 2-0 किया।
हालांकि, पहला हॉफ खत्म होने से कुछ देर पहले इटली के कप्तान लिओनाडरे बोनुची को रेड कार्ड दिखाया गया। दूसरे हॉफ में इटली 10 खिलाड़ियों के साथ उतरी।
इटली ने बराबरी की पूरी कोशिश की और उसे लोरेंजो पेलेगरिनी ने 83वें मिनट में गोल कर सफलता दिलाई। हालांकि, निर्धारित समय तक इटली स्पेन के गोल की बराबरी नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। (आईएएनएस)
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले जिम्बाब्वे रवाना
Daily Horoscope