दोहा । जापान ने फीफा विश्व कप 2022
के ग्रुप चरण मैच में दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए जर्मनी को 2-1 से खलीफा
इंटरनेशनलस्टेडियम में खेले गए मैच में हराया। टूर्नामेंट में दो दिनों में
साउदी अरब के बाद दूसरे एशियाई देश ने बड़ा कारनामा किया है।
जापान की ओर से रित्सु दोन (75वें मिनट) और तकुमा असानो (83वें मिनट) ने
टीम को जिताने वाले गोल दागे। वहीं, इल्के गुंडोगन (33वें मिनट) ने पेनल्टी
के माध्यम से जर्मनी के लिए एकमात्र गोल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले हाफ में,
जर्मनी ने जापान पर हावी होकर शानदार खेल दिखाया। शुरुआत से ही जर्मन
खिलाड़ी अटैक के मूड में नजर आए। इस क्रम में इल्के गुंडोगन (33वें मिनट)
ने पेनल्टी के माध्यम से जर्मनी के लिए पहला गोल किया। वहीं, दूसरी तरफ
जापान मौके बनाने में संघर्ष करते नजर आया।
दूसरे हाफ में, जापान ने
पलटवार करते हुए जर्मनी को मैच से बाहर कर दिया, क्योंकि उन्होंने पूरे
दमखम से जर्मन खिलाड़ी पर दबाव बनाया। इस दौरान, जापान के खिलाड़ी ज्यादातर
मौके पर गेंद पर नियंत्रण करते दिखें और मौके भी उन्होंने ज्यादा बनाए।
जिसका
ईनाम भी उन्हें रित्सु दोन (75वें मिनट) और तकुमा असानो (83वें मिनट) के
गोल के रूप में मिला। अंतिम सिटी बजने तक जापान, जर्मनी से आगे रहा और
आखिरी में मैच को 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा। टूर्नामेंट में दो
दिनों में साउदी अरब के बाद दूसरे एशियाई देश ने बड़ा कारनामा किया है।
--आईएएनएस
टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे, भारत को 21 रनों से हराया
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप: न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत
ऑस्ट्रेलियन ओपन: सितसिपास पहली बार फाइनल में, नंबर एक स्थान से एक जीत दूर
Daily Horoscope