• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा रियाद का किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम

Riyadhs King Fahd International Stadium to host Santosh Trophy semi-finals and final - Football News in Hindi

भुवनेश्वर | संतोष ट्रॉफी के लिए 76वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का सेमीफाइनल और फाइनल पहली बार विदेश में आयोजित किया जा रहा है, जो 1 से 4 मार्च, 2023 के बीच रियाद में होगा। सऊदी अरब में गुरुवार को इसकी घोषणा की गई। एआईएफएफ के महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरण ने एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के सदस्य अविजीत पॉल और ओडिशा फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव के साथ संतोष ट्रॉफी के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर यह जानकारी दी।

डॉ. प्रभाकरन ने मीडिया को बताया कि एआईएफएफ और सऊदी अरब फुटबॉल फेडरेशन (एसएएफएफ) के बीच एक दिन पहले हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि प्रतिष्ठित किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा।

इन मैचों के समय की घोषणा बाद में की जाएगी।

डॉ. प्रभाकरन ने कहा, यह भारतीय फुटबॉल के लिए एक महान क्षण है, क्योंकि सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले चार राज्यों को सऊदी अरब में संतोष ट्रॉफी खिताब के लिए मुकाबला करना होगा। मैं संतोष ट्रॉफी को अगले स्तर पर ले जाने के इस विजन को हासिल करने में हमारी मदद करने के लिए सैफ को उनकी सभी मदद और सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, मैं संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड में 12 टीमों की मेजबानी में भारी और निरंतर समर्थन देने के लिए ओडिशा सरकार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।

एआईएफएफ के महासचिव ने कहा कि यह शुक्रवार से यहां भुवनेश्वर में शुरू हो रहे फाइनल राउंड को और भी रोचक और प्रतिस्पर्धी बना देगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Riyadhs King Fahd International Stadium to host Santosh Trophy semi-finals and final
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: santosh trophy, king fahd international stadium, saudi arabia, \r\nthe saudi arabian football federation saff, dr prabhakaran, \r\nbhubaneswar, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved