बोगोटा| रिनेल्डो रुइदा को कोलम्बिया की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चिली की टीम का कोच पद छोड़ने के सिर्फ एक दिन बाद ही रुइदा को दूसरी बार यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
63 साल के रुइदा इस पद पर पुर्तगाल के कार्लोस क्वीरोज का स्थान लेंगे, जिन्हें 2022 फीफा विश्व कप के लिए हो रहे दक्षिण अमेरिकी जोन क्वालीफायर में खराब प्रदर्शन के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।
कोलम्बिया फुटबाल महासंघ ने रुइदा की नियुक्ति की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
रुइदा ने बुधवार को चिली फुटबाल टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया था। जनवरी 2018 में इस टीम कोच बनने के बाद से रुइदा ने इसे नौ जीत, 8 डॉ दिलाया था। 10 मुकाबलों में टीम की हार भी हुई थई।
रुइदा इससे पहले 2004 से 2006 के बीच 33 महीनों तक कोलम्बिया टीम के कोच रहे थे। उनकी देखरेख मेंटीम ने 17 जीत और 12 ड्रॉ हासिल किए थे। 11 मुकाबलों में उसे हार भी मिली थी।
कोलम्बिया अभी 10 टीमों वाले कॉनमेबोल वर्ल्ड कप क्वालीफाईंग स्टैंडिंग में सातवें स्थान पर है।
--आईएएनएस
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope