सांता क्लारा (अमेरिका)। इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड को इंटरनेशनल चैंपियंस कप में रविवार रात खेले गए मैच में पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से मात दी। दोनों क्लबों के बीच 90 मिनट तक चला यह मैच 1-1 से ड्रा रहा, जिसके बाद परिणाम के लिए पेनल्टी शूटआउट का फैसला लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले हाफ में युनाइटेड ने आगे बढ़ते हुए 46वें मिनट में गोल कर खाता खोला। यह गोल टीम के लिए जेसे लिंगार्ड ने किया। दूसरे हाफ में रियल ने अपने खेल को मजबूत कर 69वें मिनट में गोल किया। रियल का यह गोल कासेमीरो की ओर से किया गया। तय समय तक दोनों टीमें 1-1 से ड्रा पर रही। इसके बाद, परिणाम निकालने के लिए पेनल्टी शूटआउट का फैसला किया गया और दोनों टीमों को पांच-पांच पेनल्टी शूटआउट का मौका दिया गया।
रियल की ओर से केवल क्वेजादा ही टीम के लिए गोल दाग पाए, वहीं युनाइटेड के लिए एच. मिख्तारयान और डी. ब्लाइंड ने गोल कर जीत हासिल की। रियल और युनाइटेड का सामना एक बार फिर आठ अगस्त को यूईएफए सुपर कप में एक-दूसरे से होगा।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स के कप्तान होंगे पीटरसन
टीम से बाहर रहने के दौरान प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान लगाया : अक्षर
महिला क्रिकेट : ब्यूमोंट, स्काइवर के अर्धशतकों से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया
Daily Horoscope