जेद्दाह। रियल मेड्रिड ने टोनी क्रूस, इस्को और लुका मोड्रिक के गोलों की मदद से वालेंसिया को 3-1 से हराकर स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में जगह बना ली है। रियल के लिए इस मैच में विंगर इडेन हाजार्ड और गारेथ बेल तथा स्ट्राइकर करीम बेंजेमा नहीं खेले। इनकी गैर मौजूदगी में कोच जिनेदिन जिदान ने किंग अब्दुल्लाह स्पोटर्स सिटी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कासेमारो, फ्रेड्रिको वाल्वेर्दे, लुका मोड्रिक, टोनी क्रूस और इस्को को उतारा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रविवार को होने वाले फाइनल मैच में रियल का सामना एफसी बार्सिलोना या फिर एटलेटिको मेड्रिड से हो सकता है। इस साल तीसरे स्थान के लिए मैच नहीं होगा।
इस सीजन के अंत तक स्पेनिश सुपर कप में सिर्फ एक मैच होता था। सुपर कप का फाइनल ला लीगा के बीते सीजन के टॉप परफाॅर्मर्स और कोपा डेल रे के विजेता के बीच होता था।
(आईएएनएस)
डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि : यूसुफ
अश्विन और ब्यूमोंट चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
महिला क्रिकेट : झूलन के शानदार प्रदर्शन से भारत ने द. अफ्रीका को 157 रन पर रोका
Daily Horoscope