सेविला| स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल बेतिस ने मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो के साथ करार की घोषणा की है। 37 वर्षीय ब्रावो का बेतिस के साथ एक साल का करार हुआ है और उनके पास अपने करार को आगे बढ़ाने का विकल्प होगा। चिली के फुटबालर ब्रावो 2020-21 सीजन के लिए क्लब का दूसरा करार हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्रावो ने 2006 में रियल सोसियाद के साथ करार किया था, जहां वह आठ सीजन तक थे। वह 2014 में एफसी बार्सिलोना और 2016 में मैनचेस्टर सिटी से जुड़े थे, जहां वह इस सीजन तक थे। ब्रावो ने अपने करियर में अब तक 506 आधिकारिक मैच खेले हैं।
अपने करियर में वह अब तक दो चिली लीग खिताब, दो स्पेनिश ला लीगा खिताब, दो कोपा डेल रे कप, एक स्पेनिश सुपर कप, एक चैम्पियंस लीग, एक यूरोपियन सुपर कप, एक क्लब विश्व कप, दो प्रीमियर लीग, एक एफए कप, तीन ईएफएल कप और दो कम्यूनिटी शील्ड खिताब जीते हैं।
- -आईएएनएस
आईसीसी टूर्नामेंट से पहले रोटेशन से मदद मिलती है : मोहम्मद शमी
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का लक्ष्य हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना
चीन और ईरान पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट के अंतिम चार में
Daily Horoscope