सिंगापुर। फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने यहां सोमवार को खेले गए एक दोस्ताना मुकाबले में स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड को 3-2 से शिकस्त दी। ईएसपीएन के अनुसार, सिंगापुर नेशनल स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में फ्रेंच क्लब ने दमदार शुरुआत की और स्पेनिश क्लब के डिफेंस को लगातार परेशानी में डाले रखा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच के 32वें मिनट में क्रिस्टोफर नकुन्कु ने शानदार गोल कर पीएसजी को शुरुआती बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में एटलेटिको ने वापसी करने की कोशिश जारी रखी लेकिन वह पीएसजी के गोलकीपर केविन ट्रैप को भेदने में कामयाब नहीं हो पाई। 71वें मिनट में मूसा डियाबी ने फ्रेंच क्लब की बढ़त को दोगुना कर दिया।
दो गोल से पिछडऩे के बाद भी स्पेनिश क्लब ने हार नहीं मानी और 75वें मिनट में विक्टर मोलेजो ने गोल दागकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। मैच के 86वें मिनट में एंटोनी बरनीड के आत्मघाती गोल ने एटलेटिको को मैच में बराबरी दिला दी। पीएसजी के वर्जिलियु पोस्टोलाची इंजरी टाइम (92वें मिनट) में हीरो बनकर सामने आए और शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 3-2 से रोमांचक जीत दिलाई।
लेमार की नजरों में है चैम्पियंस लीग खिताब
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
विंबलडन से लाइन जज की खामोश विदाई
Daily Horoscope