जुबजाना (स्लोवेनिया)। ब्रुनो कोएल्हो के दो गोलों की बदौलत पुर्तगाल ने फुटसाल यूरो कप के फाइनल में स्पेन को 3-2 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाडिय़ों में शुमार पुर्तगाल के रिकार्दिन्हो ने शनिवार को हुए फाइनल मैच के शुरू होने के एक मिनट के भीतर ही पहला गोल कर पुर्तगाल को बढ़त दिला दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद, स्पेन की टीम जल्दी-जल्दी दो गोल कर मैच में 2-1 से आगे हो गई। स्पेन लगातार दूसरी बार यूरो कप पर कब्जा करने के करीब थी तभी पुर्तगाल के ब्रुनो कोएल्हो ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। कोएल्हो के गोल के कारण मैच अतिरिक्त समय में पहुंच गया, जहां कोएल्हो ने पेनल्टी से मैच का अपना दूसरा गोल कर पहली बार पुर्तगाल को खिताबी जीत दिलाई।
टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
मार्च में शुरू होंगे हॉकी के राष्ट्रीय टूर्नामेंट
ला लीगा : मेसी के 2 गोलों से बार्सिलोना ने एल्च को 3-0 से हराया
Daily Horoscope