वॉरसा| पुर्तगाल के पाउलो सौसा को पोलैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। पोलिश फुटबाल संघ (पीजेडपीएन) के अध्यø बिगन्यू बोनिएक ने इसकी घोषणा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सौसा ने इससे पहले कई क्लबों को मैनेज किया है। इसमें स्विस क्लब बासेल एफसी, इटली का क्लब फियोरेंटीना और चीन का क्लब तियानजिन क्वानजियान प्रमुख हैं। अगस्त 2020 तक सौसा फ्रेंच क्लबह बोरदिया को प्रशिक्षित कर रहे थे।
पीजेडपीएन ने सोमवार को कहा कि कोच जेर्जी बेर्जेक को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कफी चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि 49 साल के बेर्जेक की देखरेख में ही पोलैंड ने यूईएफए यूरोपीयन चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।
यूरो 2021 में पोलैंड को ग्रुप स्तर पर स्पेन, स्वीडन, और स्लोवाकिया से भिड़ना है।
--आईएएनएस
Linebet Download App for Android (.APK) 2023
Crickex Casino Mobile App (.APK) for Android
श्रीलंका महिला टी20 विश्व कप में काफी आगे जाएगा : चमारी अथापथ्थु
Daily Horoscope