रियो डी जनेरियो। ब्राजील फुटबॉल टीम के कोच टिटे का मानना है कि फिलिप कोटिंहो स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए सही विकल्प हैं। ऐसी चर्चा है कि कोटिंहो इंग्लिश क्लब लीवरपूल को छोडक़र बार्सिलोना के साथ करार कर सकते हैं। लीवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप ने हालांकि कोटिंहो को बेचने से इनकार कर दिया लेकिन स्पेनिश क्लब भारी भरकम रकम का प्रस्ताव देकर उन्हें अपने साथ जोडऩे को तैयार है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्राजील के न्यूज पोर्टल यूओल ने टिटे के हवाले से लिखा है, मैं एक अनुमान लग रहा हूं। वहां सर्गियो बुस्क्वेट्स के अलावा इवान राकिटिक और आंद्रेस इनिएस्टा हैं जो टीम के रणनीतिकार हैं। कोटिंहो भी यह भूमिका निभा सकते हैं। वे बार्सिलोना के लिए सही विकल्प हैं।
उन्होंने कहा, मैं बार्सिलोना के बारे में अपनी सलाह नहीं देना चाहता। लेकिन कौन अपनी टीम में कोटिंहो जैसा खिलाड़ी नहीं चाहेगा। वह जादूगर हैं। टिटे ने कहा कि बार्सिलोना में मौजूद एक और ब्राजीलियाई खिलाड़ी नेमार के साथ उनकी जोड़ी बार्सिलोना के लिए अहम साबित हो सकती है।
जॉर्ज साम्पोली से करार तोड़ेगा सेविला
एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान पर 4-2 से हासिल की
अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
Daily Horoscope