कुआलालम्पुर (मलेशिया)। एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ मिली हार के कारण फीफा अंडर-17 विश्व कप में प्रवेश का मौका गंवाने के बाद भारतीय अंडर-16 टीम के सभी खिलाड़ी निराश हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि, भारतीय अंडर-16 टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांदेस का कहना है कि यह समय आगे बढक़र अंडर-19 चैम्पियनशिप पर ध्यान देने का है।
दक्षिण कोरिया के खिलाफ भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कोच बिबियानो अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद गौरवांन्वित हैं। कोच का कहना है कि अभी दुनिया खत्म नहीं हुई है।
बिबियानो ने कहा, ‘‘हम फिर से शुरू से शुरुआत करेंगे। अंडर-16 चैम्पियनशिप खत्म हो गई है। यह एक अनुभव था और अब समय आगे बढक़र अंडर-19 चैम्पियनशिप पर ध्यान देने का है।’’
मैच की समाप्ति के बाद भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने बिबियानो को संदेश भेजा। इसकी पुष्टि करते हुए बिबियानो ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे संदेश भेजा था। उनका समर्थन हमारे लिए काफी मायने रखता है। खासकर खिलाडिय़ों के लिए। ये सभी खिलाड़ी छेत्री को अपना आदर्श मानते हैं और जब छेत्री कहे कि वह सबसे बड़े प्रशंसक हैं, तो यह बड़ी प्रेरणा साबित होती है। हम सबकी तरफ से उनको धन्यवाद।’’
(आईएएनएस)
सीडब्ल्यूआई ने रीजनल सुपर 50 कप टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की
ईस्ट बंगाल ने गोलकीपर सुब्रत पॉल के साथ किया करार
विंडीज दौरे के लिए श्रीलंका टीम के मैनेजर नियुक्त किए गए जयरत्ने
Daily Horoscope