कोलकाता। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की शीर्ष चार-चार टीमों के साथ मिलकर एक नए टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक सूत्र के मुताबिक, पटेल ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि इस नए टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता को क्रमश: एएफसी चैम्पियंस लीग और एएफसी कप में जगह दी जाए। सूत्र ने अपना नाम न बताने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, पटेल ने दोनों लीग की शीर्ष चार-चार टीमों के साथ नए टूर्नामेंट के आयोजन का प्रस्ताव रखा है।
उनके प्रस्ताव के मुताबिक इस नए टूर्नामेंट की विजेता और उपविजेता टीमों को एएफसी चैम्पियंस लीग और एएफसी कप में जगह देने की बात कही है। सूत्र के मुताबिक, नए टूर्नामेंट की रूपरेखा को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope