• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नेशंस लीग : इंग्लैंड ने बेल्जियम को 2-1 से हराया

Nations League England beat Belgium 2–1 - Football News in Hindi

लंदन| इंग्लैंड ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए यहां खेले गए यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में विश्व की टॉप रैंक की टीम बेल्जियम को 2-1 से हरा दिया। बेल्जियम को हराने के बाद इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में तीन मैचों में सात अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। बेल्जियम तीन मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई हैं। डेनमार्क तीसरे और आइसलैंड चौथे नंबर पर है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने 16वें मिनट में ही अपना खाता खोल लिया। टीम के लिए यह गोल रोमेलू लुकाकू ने पेनाल्टी पर किया। लुकाकू बेल्जियम के लिए पिछले 11 मुकाबलों में 13 गोल कर चुके हैं। मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने पहले हाफ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले तक बराबरी हासिल की। इंग्लैंड के लिए यह गोल मार्कस रशफोर्ड ने 39वें मिनट में किया। इसके बाद दोनों ही टीमों पहले हाफ की समाप्ति तक 1-1 से बराबरी पर थी।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद मेसन माउंट ने 64वें मिनट में गोल दागकर इंग्लैंड को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने इस स्कोर को निर्धारित समय तक कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बेल्जियम की नवंबर 2018 के बाद से यह पहली हार है। इंग्लैंड की टीम की घर में पिछले 21 प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों में यह 20वीं जीत है। टीम ने 67 गोल किए हैं और 10 गोल खाए हैं।
वहीं, मार्टिनेज के मार्गदर्शन में बेल्जियम को 47 मैचों में केवल चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों में बेल्जियम को केवल दूसरी बार हराया है। उसने इससे पहले 1990 विश्व कप में बेल्जियम को मात दी थी।
अन्य मुकाबलों में क्रोएशिया ने स्वीडन को 2-1 से, फिनलैंड ने बुल्गारिया को 2-0 से और ग्रीस ने मोल्डोवा को 2-0 से मात दी।
- -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nations League England beat Belgium 2–1
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nations league, england, beat, belgium, 2–1, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved