सेविले (स्पेन)। मैनचेस्टर सिटी के फॉरवर्ड रहीम स्टर्लिंग के बेहतरीन दो गोलों की बदौलत इंग्लैंड ने यहां यूईएफए नेशंस लीग के ग्रुप-4 के लीग-ए मैच में स्पेन को उसके घर में 3-2 से हरा दिया। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूईएफए नेशंस लीग में इंग्लैंड की स्पेन पर यह पहली जीत है। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने पिछले 15 वर्षों में स्पेन को उसके घर में मात दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फॉरवर्ड स्टर्लिग का तीन साल बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय गोल है। इंग्लैंड के लिए स्टर्लिंग ने 16वें और 38वें मिनट में दो गोल दागे। वहीं माक्र्स रशफोर्ड ने 30वें मिनट में एक गोल किया। मेजबान स्पेन के लिए पेको अल्केसर ने 58वें और सर्जियो रामोस ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में गोल दागे।
स्विट्जरलैंड ने आइसलैंड को 2-1 से दी मात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
आईपीएल 2023 : बारिश से प्रभावित मैच में राजपक्षे और अर्शदीप स्टार, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रन से हराया
Daily Horoscope